रियाल मैड्रिड के कोच ज़िनेदिन ज़िदान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ला लिगा क्लब ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. क्लब ने अपने बयान में कहा कि इसी महीने ज़िदान को कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने के बाद आइसोलेट किया गया था, जिस कारण वह प्रैक्टिस सेशन में भी शामिल नहीं हो सके थे. इससे पहले ज़िदान की कोचिंग वाली टीम ला लिगा, कोपा डेल रे में तीसरे दर्जे की अलकोयानो से हार गई थी.