बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) जल्द ही फिल्म 'पिप्पा' (Pippa) में नजर आने वाले हैं. काफी दिनों से चर्चा में चल रही इस फिल्म के मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है.
फिल्म Airlift के डायरेक्टर राजा कृष्णा के निर्देशन में बनने वाली 'पिप्पा' 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्शन से भरपूर यह फिल्म इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय को बड़े पर्दे लाने जा रहा है. भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान को दिखाने वाली ये फिल्म अमृतसर, पश्चिम बंगाल, अहमदनगर और मुंबई में शूट की जा रही है.
ये भी देखें : झूठ बोल रही हैं Jacqueline Fernandez! सुकेश चंद्रशेखर का ED के अधिकारियों से दावा
फिल्म ‘पिप्पा’ ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की लिखी किताब ‘द बर्निंग चाफ़ीज़’ का पर आधारित है, जो 1971 के युद्ध में लड़ने वाले दिग्गज ब्रिगेडियर मेहता के 45वें कैवेलरी टैंक की टुकड़ी को दिखाती है. फिल्म में ईशान ब्रिगेडियर मेहता का किरदार निभाते नजर आएंगे.
फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है. फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर के अलावा प्रियांशु पेन्युली, और सोनी राजदान भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इसका निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया है.