Jug Jugg Jeeyo Release Date: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म 'जुग-जुग जियो' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. करन जौहर (Karan Johar) ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 'जुग-जुग जियो' 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. करण जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म से कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में वरुण धवन और कियारा आडवाणी दूल्हा और दुल्हन के लिबास में नजर आ रहे हैं. लाल रंग के जोड़े में कियारा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. तो वहीं क्रीम रंग की शेरवानी में वरुण धवन खूब जंच रहे हैं. वहीं नीतू कपूर, अनिल कपूर और प्रजाक्ता कोली एक फैमली की तरह दिख रहे हैं और दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए भी दिख रहे हैं.
करण की इस फैमली मूवी में कियारा, वरुण के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) और मनीष पॉल (Manish Paul) भी दिखाई देंगे. 'जुग-जुग जियो' से एक बार फिर नीतू कपूर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं.
ये भी देखें : Aamir Khan की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज डेट का ऐलान, कब होगी फिल्म रिलीज?