इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL) लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. यूएई(UAE) में होने वाले 14वें सीज़न(14th Season) के बचे हुए मैचों के मद्देनजर क्रिकेट वेस्टइंडीज अपने कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी (CPL) के शेड्यूल में बदलाव करने पर राज़ी हो गया है. दरअसल, सीपीएल के आगामी सीज़न का आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच तय था. लेकिन भारतीय बोर्ड चाहता था कि क्रिकेट वेस्टइंडीज सीपीएल का समापन 19 सितंबर से पहले करे. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से शेड्यूल में बदलाव की गुजारिश की थी. अब नए शेड्यूल के मुताबिक, सीपीएल अपने वक्त से तीन दिन पहले शुरू होगा.
जिसके बाद खबरें हैं कि, 19 सितंबर से 14वें सीजन के बचे इन मैचों को कराया जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर बोर्ड की तरफ से किसी तारीख का कोई ऐलान नहीं किया गया है.