टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से संपर्क किया था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने BCCI के इस ऑफर को ठुकरा दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पोंटिंग द्वारा प्रस्ताव ठुकराए जाने की वजह मालूम नहीं है.
T-20 World Cup के लिए मेंटोर बने हैं धोनी, विराट कोहली बोले- टीम का मनोबल बढ़ेगा
हालांकि अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का 2023 तक टीम इंडिया का हेड कोच (Head coach) बनना लगभग तय हो चुका है. बता दें कि पोंटिंग अभी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हेड कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं. उनकी अगुवाई में दिल्ली की टीम पिछले तीन साल से लगातार प्लेऑफ में जगह बना रही है.