उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर टीम इंडिया के हरफनमौला विकेट कीपर ऋषभ पंत ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने बचाव कार्य के लिए न सिर्फ अपनी मैच फीस देने का ऐलान किया है बल्कि दूसरे लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है. ऋषभ ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है. ऐसे समय में हम सबको मदद के लिए आगे आना चाहिए. बता दें कि ऋषभ पंत का जन्म हरिद्वार में हुआ है और वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 88 गेदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली है. अपनी पारी के दौरान पंत ने 5 छक्के और 9 चौके लगाए.