न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही टीम इंडिया घरेलू टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही हो, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लगातार फ्लॉप शो ने कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है। कीवी टीम के खिलाफ पंत के बल्ले से तीन मैचों में महज 33 रन निकले। बात सिर्फ इसी सीरीज की नहीं है, बल्कि साल 2021 में भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन ने एक अर्धशतक तक नहीं जड़ा है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत ने पिछली 6 पारियों में सिर्फ 111 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा है।
टी-20 विश्व कप में भी पंत का प्रदर्शन कोई बहुत खुश करने वाला नहीं था और उन्होंने 5 मैचों में महज 78 रन ही जड़े थे। पाकिस्तान के खिलाफ खेली 39 रनों की पारी को छोड़ दे तो बाकी मैचों में इस टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज का बल्ला खामोश ही रहा था। 41 मैचों के अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 122 के स्ट्राइक रेट से 623 रन ठोक चुके पंत के ये आंकड़े यकीनन उनके स्तर को मैच नहीं कर रहे हैं। अगले साल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जहां पंत को बल्ले से अहम किरदार निभाना है। ऐसे में टीम इंडिया के लिहाज से पंत का फॉर्म में लौटना बेहद महत्वपूर्ण है, नहीं तो यूएई की तरफ ही कंगारू धरती पर भी कहानी बिगड़ सकती है।