अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली. उनकी इस दमदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया. बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी पंत को उनके शतक के लिए बधाई दी है. गांगुली ने पंत की तारीफ करते हुए कहा ट्वीट कर लिखा कि ऋषभ पंत कितना शानदार है? अविश्वसनीय..दबाव में उन्होंने शानदार पारी खेली. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और न ही आखिरी बार, हमें आने वाले सालों में तीनों फॉर्मेट का एक महान खिलाड़ी दिखाई देगा. ऋषभ तुम इसी तरह आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते रहना, इसी वजह से तुम मैच विनर और स्पेशल खिलाड़ी बनोगें. सौरव गांगुली के अलावा रोहित शर्मा भी पंत की बल्लेबाजी से काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि पंत धोनी की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रोहित शर्मा आगे बोले कि 'ऋषभ पंत के आउट होने पर किसी तरह का मुद्दा नहीं बनना चाहिए क्योंकि वो ऐसे ही खिलाड़ी हैं. वो हमेशा शॉट खेलेंगे और आउट भी होंगे लेकिन टीम इंडिया को उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत है जो बेखौफ क्रिकेट खेल विरोधी टीम पर दबाव डालें.