सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कोहनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकते हैं. BCCI के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि पंत मैच के चौथी पारी में बल्लेबाजी करने में सक्षम होंगे क्योंकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. बता दें कि ऋषभ पंत को शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान बायीं कोहनी में चोट लगी थी.