RJD चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के दोनों बेटों के बीच इन दिनों काफी तनातनी देखने को मिल रही है. हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा- 'हे अर्जुन ! मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है. इस ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने श्रीकृष्ण की अर्जुन को समझाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. तेज प्रताप ने जब से जनदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पर जुबानी हमले किए हैं तब से छोटे भाई तेजस्वी उनको कई बार चुप रहने और बड़ों का सम्मान करने की नसीहत दे चुके हैं. अब तेज प्रताप ने अपने एक ट्वीट के जरिए छोटे भाई को सलाह दी है.
दरअसल, तेज प्रताप पिछले काफी समय से पार्टी के सम्मानित नेता जगदानंद सिंह पर जुबानी हमले कर रहे थे. इसे लेकर तेजस्वी ने उन्हें चुप रहने और बड़ों का सम्मान करने की सीख दी थी.
यह भी पढ़ें: कोयला तस्करी केस में सोमवार को ED के सामने पेश होंगे अभिषेक बनर्जी, TMC ने बताया बदले की कार्रवाई