Tejaswi Vs Tej Pratap: खबर है कि RJD सुप्रीमो लालू यादव बड़े बेटे तेज प्रताप के बयानों और हरकतों से खासे नाराज हैं और तेज प्रताप के करीबी RJD यूथ विंग के राज्य प्रमुख आकाश यादव को बर्खास्त किए जाने के फैसले के साथ हैं. दरअसल इस बर्खास्तगी को लेकर तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के खिलाफ परोक्ष रूप से जुबानी जंग छेड़ रखी है. बात वो RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम लेकर कर रहे हैं लेकिन निशाने पर तेजस्वी हैं.
वहीं इस खींचतान और RJD की होती फजीहत पर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि वो और उनके पिता लालू प्रसाद यादव सब ठीक कर लेंगे. ANI से तेजस्वी बोले - सभी की राय अलग होती है. मैं और पार्टी अध्यक्ष यहां मौजूद हैं. हम सब ठीक कर देंगे.
इससे पहले तेज प्रताप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि - जिस प्रवासी सलाहकार के इशारों पर पार्टी चल रही है वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता, वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा. वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है.
तो वहीं 'तेज प्रताप कौन हैं मैं उन्हें नहीं जानता' कहने वाले जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप को लेकर कहा है कि - वह एक जरा सी बात पर इतना बड़ा पहाड़ खड़ा करना चाहते हैं.
दरअसल इस विवाद के केंद्र में एक पोस्टर है जिसमें आकाश यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को प्रमुखता दी गयी थी, जिससे तेजस्वी यादव नाराज हो गए थे.