देश में जातिगत जनगणना (Caste Based Census) कराने के मुद्दे को लेकर RJD लगातार केंद्र सरकार (Central Government) पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी को लेकर RJD के नेता और कार्यकर्ता आज यानी शनिवार को बिहार की सड़कों पर उतरे हुए हैं. बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर RJD का यह प्रदर्शन हो रहा है. RJD की प्रमुख मांगों में जातिगत जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलाग के रिक्त पदों को भरने, मंडल आयोग की बाकी अनुशंसाएं को भी लागू करने आदि शामिल हैं. प्रदर्शन के बाद इन मांगों का ज्ञापन सभी जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से PM नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा.
बता दें कि 7 अगस्त 1990 को प्रधानमंत्री VP सिंह ने संसद में मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान किया था. इसीलिए RJD आज के दिन को मंडल दिवस के रूप में मना रही है और मंडल कमीशन की तमाम सिफारिशें जिनको अब तक लागू नहीं किया गया है उनको भी लागू करने की मांग उठा रही है.
यह भी पढ़ें: Jantar Mantar: किसान संसद में शामिल हुए विपक्षी सांसद, राहुल बोले- कृषि कानून रद्द होने तक चलेगा आंदोलन