बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना के विरोध में आरजेडी ने 26 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया है. गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार बंद के लिए सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों को पीटा गया है, वो मैं भूलने वाला नहीं हूं. तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को इशारों में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार कब पलट जाएगी ये कोई नहीं जानता है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सदन में पुलिस को बुलाकर बंदूक के बल पर विधेयक को पास किया गया. तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार पुलिस ‘जदयू पुलिस’ हो गई.