किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं के सैलाब के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और यहां राकेश टिकैत से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया है. जयंत चौधरी ने कहा कि किसान नहीं चाहते है कि वो यहां बैठे रहें. किसान इस मुद्दे पर हल निकालने के लिए यहां आया है. जयंत चौधरी ने कहा कि मेरी रणनीति वही है जो किसानों की इच्छा होगी, जो यहां बैठे किसान तय करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियां इस मुद्दे पर अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज कर रही है.