सोमवार को सुबह-सुबह दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा साइकिल चलाते नजर आए. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में रॉबर्ट वाड्रा खान मार्केट से अपने ऑफिस तक साइकिल से ही गए. उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वो AC कार से बाहर निकलकर जनता के दुख को देखें. यह देखकर शायद वो पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करें. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पीएम मोदी केवल पिछली सरकारों को दोष देने का काम करते हैं.