ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) विकी जैन (Vicky Jai) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों की शादी रस्में शुरू हो गई हैं. अंकिता और विकी ने प्री-वेडिंग सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में अंकिता ने सिंपल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हैं जिसमें पिंक गोल्डेन बॉर्डर बना हुआ है. एक्ट्रेस ने माथे पर मुंडावळ्या भी लगा रखा है, जो कि मराठी ट्रेडिशन का पार्ट है. वही तस्वीरों में पोज देते विक्की जैन ऑफ व्हाइट कुर्ते को व्हाइट पैंट के साथ कैरी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Sara Ali Khan और Ananya Pandey ने 'चका चक' गाने पर थिरकती आईं नजर, वायरल हुआ वीडियो
वही विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की हैं उसमें वो अंकिता के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में लवबर्ड्स हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.तस्वीरों के साथ विकी जैन ने मराठी में एक कैप्शन भी लिखा है, जिसका मतलब है, 'मुझे हमसे प्यार है, लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त. '
हाल ही में इस कपल को अपनी शादी के कार्ड बांटते हुए स्पॉट किया गया था. अंकिता 14 दिसंबर को मंगेतर विकी जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.