Peene Lage Ho Song Release: रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का म्यूजिक एल्बम पीने लगे हो रिलीज होते ही फैंस की जुबान पर चढ़ गया है. खास बात ये है कि रोहनप्रीत का ये गाने सिंगर नेहा कक्कड़ डायरेक्शन में बना है.
पीने लगे हो दिल को छू लेने वाला हार्टब्रेकिंग सॉन्ग है. किरत गिल के लिखे इस गाने को रजत नागपाल ने कंपोज किया है. गाने के बारे में बात करते हुए रोहनप्रीत ने कहा कि 'पीने लगे हो मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि शादी के बाद यह मेरा पहला सोलो सॉन्ग है साथ ही नेहा इस गाने से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं. मैं यही दुआ करता हूं की हमारे द्वारा किए गए हर प्रथम कार्य को हमेशा की तरह असीम प्रेम मिले.'
ये भी पढ़ें : Rashmi Rocket : फिल्म का गाना 'घनी कूल छोरी' हुआ रिलीज, तापसी के एनर्जेटिक डांस मूव्स ने जीता फैंस का दिल