Rohit breaks Kohli's record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक नया रिकॉर्ड हालिस किया. रोहित ने पारी के 11वें ऑवर में चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया. इस फिफ्टी के साथ रोहित ने विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित T20 इंटरनेशनल में अब तक 30 मैचों में 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं. जबकि विराट ने सिर्फ 29 मैचों में ही 50 से ज्यादा रन बनाए हैं.
इसके अलावा रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के (150 Sixes) लगाने का रिकॉर्ड (Rohit New Record) भी अपने नाम कर लिया है. वो इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. वहीं इस लिस्ट में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के नाम है. उन्होंने अब तक 161 सिक्स लगाए हैं.