Rohit Sharma Injured: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बुरी खबर है. हाल ही में टेस्ट टीम के उपकप्तान बनाए गए रोहित शर्मा घायल हो गए हैं, जिस वजह से वो अब इस सीरीज में नहीं खेल सकेंगे. BCCI ने ट्वीट कर बताया है कि, रविवार को प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं हैमस्ट्रिंग में इंजरी हो गई है और वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बोर्ड ने बताया है कि उनकी जगह प्रियांक पांचाल को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बुलाया गया है. प्रियांक भारत की ए टीम के कप्तान हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ हाल ही में 96 रन बनाए थे.
रोहित के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को ये भी बताया कि उनके हाथ में भी कुछ चोट है. आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है.