इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चेन्नई की पिच पर उठ रहे सवालों के बीच रोहित शर्मा ने कहा कि हम बाहर जाते हैं तो कभी पिच को लेकर शिकायत नहीं करते, बात क्रिकेट की होनी चाहिए पिच के बारे में नहीं. BCCI ने रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि सभी टीमें होम एडवांटेज लेती हैं और सालों से भारत में पिच ऐसी ही बनती आ रही हैं. रोहित ने कहा कि जब हम बाहर सीरीज खेलने जाते हैं तो हमारे लिए ऐसी पिचें तैयार की जाती हैं जिन पर खेलना हमारे लिए आसान नहीं होता. रोहित के मुताबिक पिच पर दोनों टीमें खेलती हैं और जो अच्छा खेलता है वो जीतता है.