भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा का मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल होना लगभग पक्का है, जबकि चोटिल उमेश यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी में किसी एक का चयन होगा. फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम ने मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जब नेट प्रैक्टिस की, तो भी सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर थीं.