ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए राहत देने वाली बड़ी खबर सामने आयी है. टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. रोहित शर्मा अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. हालांकि रोहित टीम इंडिया के लिए कितने टेस्ट खेलेंगे इस पर स्थिति साफ नहीं हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित आखिरी 2 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा पिछले 20 दिनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे.