टीम इंडिया की वनडे (ODI) टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपे जाने पर छिड़ी बहस के बाद रोहित ने BCCI को एक खास इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू को BCCI ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें रोहित को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें लोगों के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है.
रोहित बोले कि टीम के सभी प्लेयर्स का पूरा फोकस सिर्फ अपने टारगेट को हासिल करने पर होना चाहिए, जिसके लिए प्लेयर्स के बीच में स्ट्रॉन्ग बॉन्ड की जरूरत है. मालूम हो कि रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी सौंपे जाने के बाद कई दिग्गजों ने उनका समर्थन किया, तो कई ने उनका विरोध किया और कोहली को उनसे बेहतर कप्तान बताया.
ये भी देखें । बायो-बबल में हुई भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री, इस तारीख को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भर सकती है टीम इंडिया