नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खुद को फिट करने पहुंचे रोहित शर्मा अंडर 19 टीम के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए नजर आए. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें भारत के नए वनडे कप्तान जूनियर खिलाड़ियों को जीत का गुरुमंत्र देते हुए दिखाई दिए. अंडर 19 टीम को 23 दिसंबर से एशिया कप में हिस्सा लेना है.
क्या सच में विराट कोहली और रोहित के बीच में है अनबन? भारतीय टेस्ट कप्तान ने खुद दिया जवाब
गौरतलब है कि रोहित शर्मा मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे और हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. माना जा रहा है कि रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे, जो बतौर वनडे कप्तान उनकी पहली सीरीज भी होगी. रोहित के साथ रविंद्र जडेजा भी एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं.