टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे (Kiran More) ने बड़ा बयान दिया है. किरण मोरे के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह जल्द ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. इंडिया टीवी से बातचीत में किरण मोरे ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि विराट कोहली की जगह जल्द ही रोहित शर्मा को टीम इंडिया के कुछ फॉर्मेट्स में कप्तान बनाया जा सकता है. किरण मोरे का मानना है कि ये काम कोई और नहीं बल्कि खुद विराट कोहली करने वाले हैं. मोरे ये भी इशारा कर रहे हैं कि कोहली शायद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी न करें.
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांच IPL खिताब जीते हैं.