दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल दागने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुधवार को यूवेंटस और नेपोली के बीच खेले गए सुपर कप के फाइनल मैच में रोनाल्डो ने गोल दागकर यूवेंटस को जीत दिला दी. इस गोल के साथ ही उन्होंने जोसेफ बिकान को पीछे छोड़ते हुए फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बिकान के नाम 759 गोल हैं. तीसरे नंबर पर ब्राजील के महान फुटबॉलर रहे पेले हैं, जिनके खाते में 757 गोल हैं. रोमारियो 743 गोल के साथ चौथे और लियोनल मेसी 719 गोल के साथ पांचवें नंबर पर हैं.