फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और मेकर्स ने एसएस राजामौली (SS Rajmouli) की फिल्म RRR का ट्रेलर रिलीज कर दिया. ट्रेलर में राम चरण (Ram Charan ) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का जबरदस्त एक्शन देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
ब्रिटिश हुकूमत से जंग की इस कहानी में दोस्ती, दगा और देशभक्ति की भावनाओं का रोमांच देखने को मिलेगा. ट्रेलर में सभी किरदारों की झलक देखने को मिल रही है.
फिल्म में राम चरन और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, ब्रिटिश कलाकार ओलिविया मोरिस, आयरिश एक्टर्स एलिसन डूडी और रे स्टीवेंसन मुख्य किरदारों में हैं.
ये भी देखें :Katrina की शादी से पहले Da-bangg टूर पर निकले सलमान खान, जैकलीन हुईं टूर से बाहर
इस फिल्म की अनाउंसमेंट मार्च 2018 में हुई थी और इसका बजट 400 करोड़ का बताया जा रहा है. ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.