गोवा कांग्रेस के प्रेसिडेंट गिरीश राय ने आम आदमी पार्टी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की बी टीम होने का आरोप लगाया है. राय ने कहा कि आरएसएस ने कांग्रेस मुक्त भारत के एजेंडे को चलाने के लिए आम आदमी पार्टी का गठन किया. उन्होने कहा कि इस बात को एक महीने पहले ही पार्टी छोड़ चुके उनके खुद के नेताओं ने भी उजागर किया था. गिरिश आगे बोले कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP की जीत और लोक सभा चुनावों में BJP की जीत ने साबित कर दिया कि दोनों RSS की टीम में हैं.