Rajya Sabha में मंगलवार को विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा हुआ. इस हंगामे का स्तर ये था कि इसके दौरान संसदीय मर्यादों तक को तार तार कर दिया गया. राज्यसभा में दोपहर को सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही हंगामा होना शुरू हो गया. विपक्षी दलों के नेता वेल में पहुंचे पंजाब से कांग्रेस के सांसद डेस्क के ऊपर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. उनका विरोध यहीं नहीं रुका और उन्होंने रूल बुक उठा कर सभापति के आसान की तरफ दे मारी. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया जिसमें वो स्पष्ट रूप से रूल बुक फेंकते नजर आ रहे हैं.
इस हंगामे के दौरान विपक्षी दल के नेताओं ने 'जय जवान, जय किसान' के नारे भी लगाए और तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रताप सिंह बाजवा ने अपने किए को सही बताया और कहा कि सरकार किसानों की दशा पर ध्यान नहीं दे रही है.