बिहार विधानसभा में शनिवार को मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकिर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विवाद इतना बढ़ा कि विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई. विपक्ष के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के नजदीक वेल तक पहुंत गए और उन्होंने वहां रखी कुर्सी पलट दी. भारी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया. दरअसल ये पूरा हंगामा शराबबंदी और नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय को लेकर था. विपक्ष का ऐसा दावा है कि मुजफ्फरपुर में रामसूरत राय के स्कूल से शराब जब्त की गई है. तेजस्वी यादव ने इसे शराब माफिया को सरकार का संरक्षण और कानून-व्यवस्था की बड़ी नाकामी बताए हुए रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग की है.