मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी की गूंज आज देश की संसद में भी सुनाई दी. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र का मुद्दा उठाया. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहले आतंकवादी बम लगाते थे लेकिन अब पुलिस बम लगाती है. उन्होंने कहा कि वहां के गृह मंत्री वसूली कर रहे हैं और ये सारा देश देख रहा है. इस दौरान राज्यसभा में महाराष्ट्र सरकार बर्खास्त करो के नारे भी लगे. हंगामा इतना बढ़ा कि राज्यसभा की कार्रवाई को दो बजे तक स्थगित भी करना पड़ा. वहीं लोकसभा में BJP सांसदों ने इसी मुद्दे पर हंगामा किया. BJP सांसद राकेश सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि इसके जवाब में शिवसेना सांसद विनायक राउत ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश लंबे वक्त से चल रही है. लेकिन करप्शन के आरोपों और हंगामा बढ़ता देख शिवसेना ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.