बुधवार को राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ उसे लेकर सरकार और विपक्ष (Opposition) में जंग छिड़ गई है. फिलहाल राज्यसभा (Rajyasabha) की वो फुटेज भी सामने आई है, जिसको लेकर ये हंगामा हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है विपक्षी सांसद राज्यसभा के वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में मार्शल सांसदों को रोकने का प्रयास करने में जुटे थे.सांसदों और मार्शल के बीच लगातार धक्का-मुक्की हुई.
ये भी पढ़ें । Fake Degree Case: यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य पर फर्जी डिग्री का आरोप, जांच के आदेश
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि राज्यसभा में सांसदों की पिटाई की गई और इस संसद सत्र में देश के 60 प्रतिशत लोगों की आवाज को दबाया गया, अपमानित किया गया तथा विपक्ष को जनता के मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया गया. उधर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि सरकार ने 50-60 मार्शल बाहर से बुलाए थे...उन्होंने इन मार्शल को पहले नहीं देखा.
हालांकि सरकार की तरफ से दावा किया गया कि विपक्षी सांसदों ने सदन में मौजूद मार्शलों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की.