Oval Test: लंदन के ओवल में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से जैसे ही एक रन निकला वैसे ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23 हजार रनों के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बन गए. 490वीं इंटरनेशनल पारी (Inning) में विराट कोहली ने 23 हजारी क्लब में एंट्री की और इस रिकॉर्ड को छूने वाले वो तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.
यह भी पढ़ें । Cristiano Ronaldo का एक और कीर्तिमान, इंटरनेशनल मैचों में दागे सबसे ज्यादा गोल
विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने 23 हजार रनों के आंकड़े को छुआ था. वहीं कोहली ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की कप्तानी के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. कोहली बतौर कप्तान इंग्लैंड में अपना 10वां मैच खेल रहे हैं जबकि धोनी ने 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी.