आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक शाहरुख और गौरी खान को सपोर्ट कर रहे हैं. इस कड़ी में अब सुजैन खान (Sussanne Khan) का नाम भी जुड़ गया है. रितिक रोशन की एक्स-वाइफ और संजय ख़ान की बेटी सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिख कर कहा कि वो गौरी (Gauri Khan) और शाहरुख (Shah Rukh Khan) के साथ हैं.
अपनी पोस्ट में सुजैन ने लिखा- मुझे लगता है, बात आर्यन खान की नहीं है, क्योंकि दुर्भाग्य से वह गलत वक्त पर गलत जगह पर था. यह घटना एक उदाहरण के तौर पर देखी जा सकती है कि लोग बॉलीवुड के लोगों का 'विच हंट' (क्रूर सजा) करने में लग जाते हैं. यह बहुत दुख की और गलत बात है क्योंकि वह अच्छा बच्चा है. मैं गौरी और शाहरुख के साथ हूं.
मुंबई में क्रूज रेव पार्टी में रेड के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने अरेस्ट किया था. सोमवार को कोर्ट ने उन्हें 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने बेटे के जन्मदिन पर शेयर किया वीडियो, बताया लाडले का नाम