भारत के स्टॉर फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chettri) ने ब्राजील के सर्वकालिक महान फुटबॉलर पेले (Pele) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. छेत्री ने यह कमाल SAFF चैंपियनशिप (SAFF Championship) में मालदीव के खिलाफ चल रहे मैच में किया है. छेत्री ने मालदीव के खिलाफ भारत के लिए 62वें मिनट में जैसे ही गोल किया, वो पेले के रिकॉर्ड से आगे निकल गए. हालांकि भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री ने 71वें मिनट में दूसरा गोल भी दागा. इसके साथ ही वे दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सबसे अधिक गोल किए हैं.
ये भी पढ़ें: Football Record: रोनाल्डो ने लक्जमबर्ग के खिलाफ दागा हैट्रिक गोल, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि इंटरनेशनल फुटबॉल में क्रिस्टियानों रोनाल्डो 115 गोल दागकर पहले स्थान पर तो लियोनेल मेसी Lionel Messi) 80 गोल दागकर दूसरे स्थान पर हैं. फिलहाल कप्तान सुनील के शानदार दो गोल के बूते भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने बुधवार रात खेले गए मैच में मालदीव (Maldive) को 3-1 से हरा कर सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है.