गुजरात निकाय चुनाव में मिली जीत पर बीजेपी के आला नेताओं ने प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया है. नतीजों को देख पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात बीजेपी के विकास के एजेंडे के साथ है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ''गुजरात के नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत के नतीजों ने साफ संदेश दिया है कि गुजरात बीजेपी के विकास और गुड गवर्नेंस के साथ है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात निकाय चुनाव की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा दिखाया है. नड्डा बोले कि गुजरात भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत प्रदेश की जनता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-कल्याणकारी और विकास की नीतियों में अटूट विश्वास की जीत है. मैं प्रदेश की जनता को भाजपा में निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देता हूं.