बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन में बुधवार को खेलेंगी, उनका और एचएस प्रणय का नाम क्लीयर हो गया है. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. BWF ने बताया कि इनका PCR टेस्ट पॉजिटिव था लेकिन उनका एंटी बॉडी IgG टेस्ट सही था. वहीं साइना नेहवाल ने इसपर खुशी जताई है और लिखा है कि वो मैच के लिए तैयार हैं. इससे पहले साइना ने ट्वीट कर बताया था कि मैच के लिए वार्म अप से पहले मुझे बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा गया, ये कहते हुए कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, लेकिन मुझे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिली जो कि वाकई भ्रामक है.