Dilip Kumar Twitter Account: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट बंद हो रहा है. बुधवार को उनके अकाउंट पर दिलीप साहब के फैमिली फ्रेंड फैजल फारुकी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसकी परमिशन उन्हें सायरा बानो ने दी है. उन्होंने ट्विटर पर दिलीप साहब की एक फोटो शेयर करते हुए ये ट्वीट किया.
ट्वीट में लिखा है - 'बहुत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद और सायरा बानो जी की सहमति से, मैंने प्रिय दिलीप कुमार साहब के इस ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है. आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया'.
ये भी पढ़ें : Honey Singh को दिल्ली की कोर्ट ने दिया नोटिस, पत्नी शालिनी तलवार के आवेदन पर एक्शन
इस खबर से दिलीप साहब के फैंस काफी मायूस हैं. इसपर फैंस काफी रिएक्शन दे रहे हैं, खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये सिर्फ एक अकाउंट नहीं है बल्कि यह एक इतिहास, हेरिटेज है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'इसमें दिलीप साहब की यादों से भरा सफर है'.