बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan ) ने हाल ही में ऐलान किया कि उनकी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan ) का सीक्वल आएगा. सलमान खान के इस बयान फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया. अब इस मुद्दे पर फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan ) का रिऐक्शन सामने आया है.
एक इंटरव्यू के दौरान 'बजरंगी भाईजान' के बारे में पूछे जाने पर कबीर खान ने कहा, 'न तो अभी स्क्रिप्ट तैयार है और न ही अभी तक पूरी तरह कोई आइडिया तैयार हुआ है.'
बता दें कि सलमान खान ने RRR टीम के साथ एक इवेंट में कहा था कि फिल्म के डायेरक्टर एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने 'बजरंगी भाईजान' की कहानी लिखी थी फिल्म का सीक्वल भी राजामौली के पिता प्रसाद ही लिखेंगे.
कबीर खान के निर्देशक में बनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म में सलमान खान के साथ हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.
ये भी देखें :Salman Khan के साथ रोमांस करने के लिए तैयार हैं Katrina Kaif, जल्द शुरू करेंगी टाइगर 3 की शूटिंग