बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान यानी सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो है एनसीपी नेता और राज्यसभ सांसद प्रफुल्ल पटेल (NCP Leader Praful Patel) के बेटे प्रजय पटेल की शादी के समारोह का जिसमें सलमान खान ने भी शिरकत की. इस दौरान वो अपनी फिल्म के गाने पर झूमते (Salman Khan Dacne Video) भी दिखाई दे रहे हैं.
सलमान के साथ शिल्पा शेट्टी भी उनके गाने 'जुम्मे की रात' पर जमकर स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं. शादी के फंक्शन में अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं. अनिल कपूर भी सलमान को खूब चीयर कर रहे हैं. सामने आते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही कटरीना कैफ के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग दिल्ली में शुरू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सलमान और कटरीना लगातार 15 दिनों तक फिल्म की शूटिंग करेंगे. 'टाइगर 3' के अलावा सलमान, शाहरुख खान की 'पठान' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में भी कैमियो करते नजर आएंगे.
ये भी देखें : ईशान खट्टर की फिल्म Pippa की रिलीज डेट सामने आई, 2022 में इस दिन होगी रिलीज