Shera Dialogue Video: एक्टर सलमान खान (Salman Khan Bodyguard) के बॉडीगार्ड शेरा ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शेरा सलमान की फिल्म 'अंतिमः फाइनल ट्रुथ' (Antim The Final Truth) का पॉपुलर डायलॉग बोलते नजर आ रहे है. इसका वीडियो सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
शेरा कहते हैं, 'जिस दिन इस सरदार की हटेगी ना… उस दिन सबकी फटेगी.. आज इस सरदार की हट गई है.' सलमान खान तभी पीछे मुड़कर देखते हैं. फिर शेरा (Shera ) सलमान की और इशारा करके इसी डायलॉग को दोबारा बोलते हैं. इसके बाद सलमान फिर मुस्कुराते हैं और कहते हैं, 'आज तो ये सच में गया.' दोनों की ये केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
बता दें सलमान खान की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ शुक्रवार से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में आयुष शर्मा लीड रोल में हैं. जोकि एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि सलमान एक सरदार पुलिस वाले बने हैं. फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है.
ये भी देखें :Antim: सलमान खान से ज्यादा तारीफ लूट रहे हैं आयुष शर्मा, फिल्म के लिए एक्टर ने तीन साल से नहीं खाई रोटी