साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) का करियर इन दिनों बुलंदियों को छू रहा है. जल्द ही एक्ट्रेस एक इंटरनेशनल फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म का नाम होगा 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' (Arrangements of Love) जिसे BAFTA अवॉर्ड विनर डायरेक्टर फिलिप जॉन (Philip John) डायरेक्ट करेंगे. फिलिप इससे पहले ‘Downton Abbey’ नाम की चर्चित वेबसीरीज को भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अरेंजमेंट ऑफ लव' में सामंथा का किरदार बायसेक्सुअल होगा जो खुद की डिटेक्टिव एजेंसी चलाती है.वो एक रूढ़िवादी परिवार से आती है, लेकिन अपनी जिंदगी अपने मुताबिक जीना चाहती हैं और अपने हिसाब से चलाना चाहती हैं क्यों की वो काफी समझदार हैं.
खबरों के मुताबिक 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' की शूटिंग अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी. बता दें कि सामंथा आखिरी बार वेबसीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आई थीं. जिसमें उनके निभाए गए किरदार की काफी तारीफ हुई थी.
ये भी देखें: Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा ने बोला 'Antim' का डायलॉग, एक्टर बोले- 'आज तो ये सच में गया'