बीजेपी के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट तथा पूर्व सीएम रमन सिंह और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में FIR दर्ज कराई गई है (FIR against Raman Singh & Sambit Patra in Raipur). रायपुर सिविल लाइंस थाने में इनपर AICC के रिसर्च डिपार्टमेंट का फर्जी लेटर हेड बनाकर फर्जी और भ्रामक चिट्टी लिखने के आरोप में ये FIR दर्ज कराई गई है. केस दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस ने पात्रा और रमन सिंह दोनों को ही समन ( Sambit Patra Summoned) जारी कर पूछताछ के लिए इन पर्सन या ऑनलाइन तलब किया है. रायपुर सिविल लाइंस थाने के SHO ने रविवार को ये जानकारी दी.
उधर दिल्ली में भी कांग्रेस ने BJP प्रेसिडेंट जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कंपलेन दी है. इन सभी पर फ्रॉड करने और फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें कि मंगलवार 18 मई को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और इन बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर कथित टूलकिट को लेकर हमला बोला था, और कथित तौर पर फर्जी लेटरहेड पर टूलकिट बनाकर कांग्रेस पर पीएम मोदी की इमेज को खराब करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने तुरंत इसे फेक बताते हुए केस दर्ज कराया था. ट्विटर ने भी बीजेपी नेताओं के ट्वीट को 'मैनिपुलेटेड मीडिया' टैग किया था, जिसका मोदी सरकार ने विरोध भी किया था.