शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि देश के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए UPA की लीडरशिप में बदलाव किए जाने की जरूरत है. ये जिम्मेदारी एक ऐसे आदमी को दी जानी चाहिए जो न सिर्फ पॉलिटिकली एक्टिव हो बल्कि सभी दलों में उसपर सहमति हो. एक टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए राउत ने कहा कि इसके लिए शरद पवार बिल्कुल फिट हैं, महाराष्ट्र में हमने इसकी सफलता देखी है. आपको बता दें कि इस वक्त सोनिया गांधी UPA की अध्यक्ष हैं.
संजय राउत ने ये भी कहा कि पवार को UPA का अध्यक्ष बनाने से UPA मजबूत हो सकती है और कांग्रेस नेताओं को भी इसे स्वीकारना चाहिए तभी कांग्रेस भी बतौर पार्टी मजबूत हो सकेगी. राउत ने कहा कि TMC और अकाली जैसे और भी कई दल हैं जो इसमें शामिल हो सकते हैं. राउत का ये बयान तब आया है जब ऐसी अटकलें थीं कि सचिन वाझे केस को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच कुछ अनबन है.