आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. संजय सिंह ने जमीन घोटाले के मामले में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) समेत 9 लोगो के खिलाफ कोतवाली अयोध्या में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. लखनऊ में प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चंदे का खेल करने वालों के खिलाफ FIR नहीं हुई तो कोर्ट जाऊंगा. संजय सिंह की ओर से अयोध्या कोतवाली को दी गई तहरीर में कहा गया है कि ट्रस्ट द्वारा चंदे के पैसे का गलत उपयोग कर पैसों का बंदरबाट किया गया है. यही नहीं जमीन का क्रय करने वाले भी इसमें दोषी हैं.
आप नेता ने कहा कि नेताओं और ट्रस्ट ने मिलकर 2 करोड़ की कीमत की जमीन महज पांच मिनट में 18 करोड़ रुपये में खरीद ली. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के मेयर ने सिर्फ 20 लाख की जमीन को मंदिर ट्रस्ट को ढाई करोड़ रुपये में बेच दिया.