हरियाणा की जानी मानी डांसर और बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स-कंटेस्टेंट सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बेटे के जन्मदिन के मौके पर बेटे का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही पहली बार उन्होंने बेटे के नाम का भी ऐलान किया. सपना ने बेटे का ऐसा नाम पोरस रखा है उनके नाम की हर कोई तारीफ कर रहा है.
सपना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पोरस का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है वो बैक साइड से गाय और घोड़ों के बीच खेलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, एक जगह पर पोरस को सपना ने अपनी गोद में उठाया हुआ है और साथ में उनके पति वीर भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. सपना ने बेटे की झलक दिखाते हुए लिखा- मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे शेर पोरस.
सपना के फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस उनके बेटे पोरस को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ उनके नाम की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Pandora Papers leak : जैकी और टाइगर श्रॉफ का नाम भी आया सामने, स्विस बैंक में अकाउंट का दावा !