सारा अली खान (Sara Ali Khan)और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छाया हुआ है. इस वीडियो में दोनों खूबसूरत एक्ट्रेसेस सारा की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे'(Atrangi Re) के गाने 'चका चक' (Chaka chak) सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. एक अवार्ड गाला के शॉर्ट वीडियो क्लिप में सारा और अनन्या 'चका चक' गाने का हुक स्टेप करते हुई दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो में सारा और अनन्या की जबरदस्त डांसिंग कमिस्ट्री देखने को मिल रही है और दोनों ही एक्ट्रेसेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में जहां अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की लॉन्ग स्कर्ट और ब्लैक कलर का मैचिंग ब्रॉलेट पहना हुआ है वहीं सारा बेहद एलिगेंट एथनिक लुक में नजर आ रही हैं.
सारा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को अपने सिग्नेचर तुकबंदी वाले कैप्शन के साथ शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'चकचक लड़कियां ,ठुमका और ट्विल्स, डियर अनन्या पांडे ने इसे बहुत जल्दी सीख लिया'.
सारा अली खान की आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' का गाना 'चका चक', हाल ही में रिलीज हुआ था. ए आर रहमान के कंपोज किए और श्रेया घोषाल के गाए इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर यानि कि क्रिसमस ईव पर ओटीटी प्लैटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें :Shehnaaz Gill काफी वक्त बाद मुस्कुराती हुई नजर आईं, भाई Shehbaz Badesha के साथ तस्वीरें हुईं वायरल