एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें वे अपने भाई शाहबाज बादेशा (Shehbaz Badesha) के साथ दिखाई दे रहीं हैं. इस फोटो मैं लंबे वक्त के बाद एक्ट्रेस मुस्कुराती नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस भाई का हाथ थामे खड़ी हैं. फोटो में दोनों भाई बहन की प्यारी बॉन्डिंग नजर आ रही है. ये फोटो शाहबाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर है.
हाल ही में शहनाज एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के लंबे समय के बाद पब्लिकली दिखाई दी थीं. वो पंजाब के एक अनाथलय में नजर आईं. हां एक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए थे.
बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज की मुलाकात 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में हुई थी. इसके बाद से ही दोनों हमेशा साथ रहे. सिडनाज की कैमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि, इसी साल 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज सिर्फ अपनी फिल्म ' हौसला रख' के प्रमोशन के दौरान एक बार नजर आईं थी.
ये भी देखें: Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DM की चिट्ठी हुई वायरल