फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा,अक्षय कुमार और धनुष नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इस तिकड़ी को लेकर काफी चर्चा है. इस पर सारा अली खान का लेटस्ट इंटरव्यू सामने आया है जिसमें सारा ने कहा- 'मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों की दिलचस्पी बिकती है. और अगर फिल्म को देखकर आपको लगा कि यार ये क्या है, तो हम जीत गए, इससे पहले सारा ने कहा था कि 'अगर कोई फिल्मकार अपनी फिल्म को बनाने में धैर्य दिखाता है, तो उसकी छोटी सी उम्मीद होती है कि लोग इंतजार करें और समझें कि ऐसे स्टार्स को लेने का क्या कारण है.'
ये भी देखें:Katrina Kaif ने ससुराल में पूरी की 'चौंका चढ़ाने' की रस्म, बनाया हलवा
अक्षय कुमार और सारा अली खान की उम्र में 28 साल का गैप है. वहीं धनुष सारा से उम्र में 12 साल बड़े हैं. फिल्म 'अतरंगी रे' के साथ आनंद एल राय निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. 'अतरंगी रे' की किस्मत का फैसला 24 दिसंबर को होगा. ये फिल्म Disney+ Hotstar पर रिलीज की जाएगी.