Sara Ali Khan shared Kashmir's album: सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही उन्होंने अपनी कश्मीर ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में सारा ने कश्मीर की खूबसूरत जगहों को दिखाया है. वीडियो और तस्वीरों में सारा दरगाह में नमाज अदा करने से लेकर, चर्च, गुरुद्वारा और मंदिर में हाथ जोड़कर खड़ी नजर आ रही हैं. सारा ने इस पोस्ट में 'सर्व धर्म सम भाव' की बात कही है.
सारा ने इस एल्बम को शेयर करते हुए अमीर खुसरो का फारसी शेर भी लिखा- , 'गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्त, हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त' यानी अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं पर है और सिर्फ यहीं पर है.' सारा ने कैप्शन में 'सर्व धर्म सम भाव' भी लिखा.
ये भी पढ़ें :Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी बने सबसे बड़े 'खिलाड़ी'!, पत्नी ने शेयर की जश्न की तस्वीरें
एक्ट्रेस की ट्रिप का ये एल्बम फैंस को हमेशा की तरह काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले सारा ने मालदीप ट्रिप की तस्वीरें भी शेयर की थी.